ICC T-20 WC 2021 : टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के आगाज से पहले 18 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से खेलेगी वॉर्म अप मैच, 20 अक्टूबर को इस टीम के खिलाफ होगा प्रैक्टिस मैच ?

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Oct 2021 05:46:20 PM
ICC T-20 WC 2021 : Team India will play a warm-up match against Australia on October 18 before the start of Twenty20 World Cup against Pakistan, will there be a practice match against this team on October 20?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को होगा। पाकिस्तान के खिलाफ ट्वेंटी-20 विश्वकप का आगाज करने से पहले टीम इंडिया वॉर्म अप मैच भी खेली। पहले टीम इंडिया को वॉर्म अप मैच इंग्लैंड से खेलना था लेकिन अब बदलाव कर वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच 18 अक्टूबर को वॉर्म अप मैच होगा। 

 

???? ICYMI: It's the FINAL of the @postpeapp Greatest Moments!

???? Carlos Brathwaite’s ‘Remember the Name’ moment, 2016

????

???? Virat Kohli’s masterful chase against Australia, 2016

VOTE NOW ???? https://t.co/Ub8etj0Czj pic.twitter.com/UiNDMo4EJw

— ICC (@ICC) October 12, 2021

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, भारतीय टीम 18 अक्टूबर को कंगारुओं के साथ वॉर्म अप मैच खेलने के बाद 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी। प्रेक्टिस मैच भारतीय समयानुसार शाम के सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। 

ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया पाकिस्तान के बाद 30 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं 3 नवम्बर को अफगानिस्तान से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी। वहीं अभ्यास मैच दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी मैदान में खेले जाएंगे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.