IND v/s NZ 2nd Test 2nd day : टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रनों पर ढेर किया, टेस्ट क्रिकेट में कीवी टीम का छठा सबसे कम स्कोर, टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 26 रन इस टीम के नाम ?

Samachar Jagat | Saturday, 04 Dec 2021 03:57:58 PM
IND v/s NZ 2nd Test 2nd day: Team India beat New Zealand for 62 runs in the first innings in Mumbai Test, the sixth lowest score of the Kiwi team in Test cricket, the lowest score in Test cricket 26 runs in the name of this team ?

 

स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत की पहली पारी 325 रनों पर आलआउट हो गई। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए न्यूजीलैंड को पहली पारी में मात्र 62 रनों पर आलआउट कर पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से अश्विन ने चार जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल के खाते में दो सफलता जबकि जयंत यादव को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की पारी में सर्वाधिक 17 रन कायले जेमिशन ने बनाए। वहीं दूसरे टॉप स्कोरर कप्तान टॉम लाथम रहे जिन्होंने 10 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड का ये टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में ये छठा सबसे कम स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के ही नाम है। 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की पारी में मात्र 26 रनों पर आलआउट हो गई थी। 

भारतीय मूल के कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने अकेले ही भारतीय पारी को समेट दिया। टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेकर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड की पहली पारी में कप्तान और ओपनर टॉम लाथम 10 रन बनाकर आउट हुए। लाथम सिराज की गेंद पर अय्यर को कैच थमा बैठे। वहीं विल यंग मात्र चार रनों पर सिराज के ही शिकार बने। डेरेल मिशेल को मात्र 8 रनों पर अक्षर पटेल ने पगबाधा आउट किया। वहीं टीम में सबसे अऩुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर मात्र एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। इसके बाद क्रीज पर आये हैनरी निकोल्स को 7 रन पर अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। 

वहीं इससे पहले, दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी को भारतीय मूल के कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने अकेले ही ढेर कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सभी दस विकेट लेकर कीवी गेंदबाज ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया पहली पारी में 325 रनों पर आलआउट हो गई। एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा एजाज पटेल से पहले दो गेंदबाज कर चुके हैं। भारत के अनिल कुंबले ने 1998-99 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ वहीं इंग्लैंड के जिम लेकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में ये कारनामा दोहराया था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.