IND v/s NZ 2nd Test : बारिश के कारण ढाई घंटे बाद शुरू हुआ भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट, जयंत यादव को चार साल बाद मिली टेस्ट टीम में जगह, भारत ने 4 ओवर में इतने रन बनाए ?

Samachar Jagat | Friday, 03 Dec 2021 12:19:38 PM
IND v/s NZ 2nd Test: The second Test between India and New Zealand started after two and a half hours due to rain, Jayant Yadav got a place in the Test team after four years, India scored 20 runs in 4 overs

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखे़ड़े स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाज व कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले जयंत यादव को मौका दिया गया है। जयंत यादव ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। आज उनका पांचवां टेस्ट मैच होगा। मैच लगभग ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ। दरअसल मुंबई में हल्की बारिश होने के कारण मैच का आउटफील्ड और पिच गीली हो गई जिससे कारण तय समय पर मैच की शुरुआत नहीं हो सकी। भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत करते हुए 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिये हैं। 

बीसीसीआई के अनुसार, टीम इंडिया में कप्तान के रूप में विराट कोहली की वापसी हुई है। वहीं जयंत यादव को लगभग चार साल बाद टेस्ट टीम में जगह मिली है। यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। यादव अब तक 4 टेस्ट मैचों में 11 विकेट के साथ एक शतक और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन 

इंडिया इलेवन -एम अग्रवाल, एस गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, डब्ल्यू साहा, आर अश्विन, ए पटेल, जे यादव, यू यादव, एम सिराज। 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.