INDVSENG: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, इस क्लब में हुए शामिल

Samachar Jagat | Thursday, 15 Feb 2024 12:12:49 PM
INDVSENG: Rohit Sharma achieved this big achievement against England, joined this club

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से तीसरा मैच खेला जा रहा है। अब तक खेले गए दो मैचों में टीम1-1 से बराबरी पर है और तीसरा मैच जीतकर भारत बढ़त बनाना चाहेगा। ऐसे में इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। 

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक 46 मैच खेले हैं। इस दौरान रोहित ने 1971 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 9 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़ चुके हैं। ऐसे मे आज 47वें मैच में रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 रन बनाकर अपने 2000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए है।

बता दें की राजकोट टेस्ट में रोहित ने 29 रन बनाकर ये उपलब्धि हासिल की है और अब वो इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले भारत के 9वें खिलाड़ी बन गए है। इसके साथ ही रोहित शर्मा टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। 

PC- www.espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।  

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.