INDVSWI: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा अंतिम टेस्ट, भारत को जीत के लिए लेने होंगे आठ विकेट

Samachar Jagat | Monday, 24 Jul 2023 10:13:40 AM
INDVSWI: Final test reached exciting turn, India will have to take eight wickets to win

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज अंतिम दिन है। इस मैच को जीतने के लिए आज के दिन में भारत को आठ विकेट आउट करने है तो वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन बनाने है। चौथे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं।

आप मैच कें अंतिम दिन वेस्टइंडीज को 289 रन और बनाने हैं। इसके साथ ही उपके पास आठ विकेट हाथ में है। वहीं भारत को जीत के लिए 8 विकेट लेने हैं। चौथे दिन स्टम्प्स के समय तेगनारायण चन्द्रपॉल 24 और जरमैन ब्लैकवुड 20 रन पर नाबाद लौटे। 

वहीं इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 179 रन बनाकर घोषित की। इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य मिला। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा। 

pc-  espncricinfo.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.