Pink Ball Test : टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना 127 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, भारत ने पहली पारी में दो विकेट पर बनाए 205 रन, मिताली राज और पूनम राउत क्रीज पर मौजूद

Samachar Jagat | Friday, 01 Oct 2021 11:23:45 AM
Pink Ball Test : Team India's opener Smriti Mandhana returned to the pavilion after scoring 127 runs, India scored 205 for two wickets in the first innings, Mithali Raj and Poonam Raut were present at the crease.

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय महिला ओपनर स्मृति मंधाना शानदार 127 रन की पारी खेलकर आज शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन आउट हो गई हैं। मंधाना 127 रन बनाकर एश्ली गार्डनर की गेंद पर मैक्ग्रा को कैच दे बैठी। वहीं भारत का पहली पारी में स्कोर दो सौ के पार पहुंच गया है। टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 73.3 ओवरों में 2 विकेट पर 205 रन बना लिये हैं। पूनम राउत और कप्तान मिताली राज क्रीज पर मौजूद हैं। 

 

Australia break through ☝

Ashleigh Gardner gets the important wicket of Smriti Mandhana as she departs for 127.

???????? are 195/2.

???? Watch the match live on https://t.co/CPDKNxoJ9v in select regions!#AUSvIND | ???? https://t.co/cKISkEeePw pic.twitter.com/VbiLSnaYpf

— ICC (@ICC) October 1, 2021

इससे पहले, भारत की तरफ से पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने 170 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। दूसरे दिन भारत ने 132 रन पर एक विकेट से पारी आगे बढ़ाई है। 

आईसीसी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, भारतीय टीम ने पहली पारी में शेफाली वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली। मंधाना और पूनम राउत क्रीज पर मौजूद है। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय टीम के बल्लेबाजी आक्रमण के आगे पूरी तरह फैल हो गई हैं। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। बारिश की वजह से पहले दिन 44.1 ओवर ही फेंक जा सके थे। भारत ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.