West Indies Team: T-20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका, एक नहीं तीन खिलाड़ियों ने उठाया ये बड़ा कदम

Samachar Jagat | Monday, 11 Dec 2023 11:54:55 AM
West Indies Team: Big shock to the West Indies Cricket Board before the T20 World Cup, not one but three players took this big step.

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में अब 6 माह का ही समय बचा है। लेकिन इस समय से पहले ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लगा है और ये झटका दिया है टीम के ही कुछ खिलाड़ियों ने। मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन, जेसन होल्डर और बल्लेबाज काइल मायर्स ने बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ठुकरा दिया है।

खबरों की माने तो अब ये तीनों खिलाड़ी विंडीज क्रिकेट बोर्ड के सालाना अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं। ये खिलाड़ी अब देश के लिए ना के बराबर क्रिकेट खेलेंगे, और यदि वह खेलेंगे भी तो अपनी मर्जी से. यानी बोर्ड के साथ उनका सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट अब खत्म हो गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन खिलाड़ियों ने यह फैसला अचानक नहीं लिया है बल्कि इसके पीछे की लंबी कहानी है। जिसके बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों के कदम का सम्मान करते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने का मन बनाया। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लेने से इनकार कर दिया है।  हालांकि बोर्ड का कहना है कि ये खिलाड़ी अगले एक साल तक टी20 के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे।

PC- india tv hindi
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.