Women's ODI World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार किया फाइनल में प्रवेश, मारिजान कैप के नाम दर्ज हुआ ये विश्व रिकॉर्ड

Hanuman | Thursday, 30 Oct 2025 08:56:06 AM
Women's ODI World Cup: South Africa entered the final for the first time, Marizanne Kapp registered this world record

खेल डेस्क। लौरा वोल्वार्ट (169) की तूफानी शतकीय पारी और मारिजान कैप (42 रन और पांच विकेट) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर महिला वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से शिकस्त दी। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में केवल 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

साउथ अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ट ने 143 गेंद पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 169 रनों की बड़ी पारी खेली। मैच में स्टार ऑलराउंडर मारिजान कैप ने भी अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। मारिजान कैप ने 7 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही वह आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। झूलन ने वर्ल्ड कप में 43 विकेट ले चुकी हैं। मारिजान कैप के अब 44 विकेट हो गए हैं।

मारिजान कैप ने नाम ये उपलब्धि भी हुई दर्ज
महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट ने 39, इसी टीम की लिन फुलस्टन ने 39, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने 37 और कैरोल हॉजेस ने 37 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मारिजान कैप का 5/20 का आंकड़ा विश्व कप में किसी दक्षिण अफ्रीकी महिला का सबसे अच्छा बॉलिंग प्रदर्शन है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.