- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर की रिफाइनरी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम भजनलाल ने ऐलान किया कि एचपीसीएल की रिफाइनरी इस साल दिसंबर माह में शुरू कर दी जाएगी।
सीएम के इस ऐलान के बाद बाड़मेर की रिफाइनरी आखिरकार हकीकत बनने जा रही है। इस रिफाइनरी के शुरू होने के साथ ही राजस्थान में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। बताया जा रहा है कि ये परियोजना लगभग 72,000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी।
खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी को इस परियोजना की प्रगति रिपोर्ट सौंपी दी है। इसके साथ ही भजनलाल ने रिफाइनरी के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित भी किया है।
खबरों के अनुसार, प्रदेश की भजनलाल सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ के मौके पर दिसंबर में ही बाड़मेर रिफाइनरी का तोहफा प्रदेश की जनता को दे सकती है। इसमें प्रदेश सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस परियोजना के शुरू होने से बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर के युवाओं को लाभ मिलेगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें