World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने किया वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, इस दिग्गज की हुई टीम में एंट्री

Samachar Jagat | Monday, 11 Sep 2023 10:19:08 AM
World Cup 2023: New Zealand announced the team for the World Cup, this veteran entered the team

इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब केवल 24 दिन बचे है और उसके पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्वकप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें की इस बार विश्वकप का आयोाजन भारत करने जा रहा है और पहला मैच पांच अक्टूबर को खेला जाना है। इस विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड ने विलियमसन की अगुवाई में टीम का ऐलान किया है। 

आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए विलियमसन का वैसे तो यह वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल दिख रहा था लेकिन टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस हासिल कर टीम में जगह बना ली है। इनके अलावा न्यूजीलैंड की इस टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। बता दें की 2019 वर्ल्ड कप की उप-विजेता न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को करेगा। 

न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप स्क्वॉड-

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चौपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग

pc- espncricinfo.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.