World Cup 2023: वर्ल्ड कप में मैच देखने के लिए यहां से मिलेंगे आपको टिकट, जाने क्या होगी कीमत!

Shivkishore | Wednesday, 28 Jun 2023 09:57:16 AM
World Cup 2023: To watch the match in the World Cup, you will get tickets from here, know what will be the price

इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेूड्यूल सामने आ चुका है और अब उसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत में मात्र 99 दिन का समय बचा है। इस बार भारत में इसका आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकट कब से मिलेंगे और कितने में मिलेंगे हम ये जानते की कोशिश करते है।

वैसे आपको बता दे की आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद से होगी और अंत भी अहमदाबाद में ही होगा। भारत में 10 स्थानों पर 48 मैच होंगे। 

कब मिलेगा टिकट ?
वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन क्रिकेट फैंस को जल्द ही मेगा इवेंट के टिकटों के बारे में आईसीसी की और से जानकारी मिल जाएगी। वहीं आयोजन स्थल और मैच के आधार पर टिकटों की कीमत 1000 से 50,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

pc- crictoday.com, cricketworldcup.com,pscbrecruitments.org



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.