- SHARE
-
खेल डेस्क। शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीता। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेल गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। स्मृति ने 58 गेंद में 45 रन का योगदान दिया। वहीं शैफाली ने 78 गेंद में 87 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। जेमिमा 37 गेंद में 24 रन ही बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 गेंद में 20 रन और ऋचा घोष 34 रन बनाने में सफल रही। दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से आयबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 98 गेंदों में 11 चौके और एक सिक्स की मदद से 101 रन बनाए। उनकी ये पारी भी दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सकी।
दीप्ति शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। वहीं शैफाली वर्मा भी दो विकेट अपने नाम करने में सफल रही। टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई जिन्होंने एक मैच में फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के साथ 5 विकेट भी हासिल किए। दीप्ति शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कुल 22 विकेट अपने नाम किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें