रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी बाइक्स को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है। इसकी बाइक्स में कंपनी द्दारा दिए गए दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ ही इसका लुक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। रॉयल बाइक्स के कारण बाजार में इन्हें खासा पसंद भी किया जाता है। तो आइए कंपनी की कुछ ऐसी ही बाइक्स पर नजर डालें जो है कंपनी की सबसे दमदार बाइक्स।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500-
रॉयल एनफील्ड की इस दमदार बाइक में 499 सीसी का इंजन दिया गया है। जो कि 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कीमत की बात करें तो इसकी बाजार में कीमत 1.76 लाख रुपए है। इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसे पोस्ट वॉर स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसे दिए गए डिजाइन के चलते यह युवाओं के बीच खासी चर्चित है।
भारत में केवल इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास है ये दमदार बाइक
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड350-
1.48 लाख रुपए की कीमत की इस बाइक में 350 सीसी का दमदार इंजन लगा हुआ है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लैंप्स, 20 लीटर टैंक और डिजिटल मीटर कंसोल इसके फीचर्स में शामिल किए गए है। जिनसे इस बाइक की स्टाइल में चार चांद लगे है। इसका दमदार इंजन 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
रॉयल एनफील्ड डेजर्ट स्टॉम-
इसे खास बनाता है इसमें लगा सिंगल सिंलिंडर एयर-कूल्ड पुशरॉड इंजन। वॉर थीम पर ही आधारित इस बाइक में सैंड पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा 499 सीसी का दमदार इंजन 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देनें में सक्षम है। इसके वजन की बात करें तो इसका वजन 187 किलोग्राम है।
इन दमदार फीचर्स से लैस होगी टाटा की हैक्सा एसयूवी कार
रॉयल एनफील्ड क्लासिक क्रोम-
रॉल एनफील्ड क्लासिक क्रोम की कीमत की बात करें तो यह 1.87 लाख रुपए की कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। वहीं बात करें इसके डिजाइन की तो इसका डिजाइन काफी हद तक क्लासिक 500 से मिलता जुलता है। इस बाइक को लेकर कंपनी नें दावा किया है कि यह बाइक पोस्ट वॉर ब्रिटिश मोटरसाइकल्स को डेडीकेटेड है। इस दमदार बाइक को दमदार बनानें के पीछे इसमें लगा 499 सीसी का इंजन है। जो कि 32 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसका वजन 187 किलोग्राम है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा-
बुलेट इलेक्ट्रा ट्विनस्पार्क यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन के साथ उतारा गया है। इस इंजन की वजह से बाइक के यूजर्स को बेहतर माइलेज मिलता है। बाइक में 346 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। जो कि 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देनें में सक्षम है। इसका वजन 187 किलोग्राम है।
Read more: तो शादी को लेकर लड़कियां अक्सर ये सोचती है...
जाने! लड़को की पहली पसन्द 'Bad Girls' क्यूँ होती है....
क्या आपने देखा है रंग बदलने वाला अचलेश्वर महादेव मंदिर