मोलीनारी रेल भारत में लगाएगी कारखाना

Samachar Jagat | Sunday, 13 Nov 2016 05:40:44 PM
Molinari will train factory in India

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड की कंपनी मोलीनारी रेल भारत में डीजल चालित रेल इंजनों के लिए आक्जिलरी पावर यूनिट इंजन में बिजली उत्पादन करने वाली प्रणाली के विनिर्माण के लिए अगले साल तक अपना कारखाना स्थापित करेगी।

मोलीनारी रेल एजी ने 1000 डीजल इंजनों के लिए आक्जिलरी पावर यूनिट एपीयू के डिजाइन और विनिर्माण के लिए रणनीतिक समझौता कर लिया है। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी माइकल मोलीनारी ने कहा, ‘हमारे पर भारतीय रेल की एक परियोजना है। हम इसके डीजल इंजन कार्यक्रम के लिए आक्जिलरी पावर यूनिट का विनिर्माण और एसेम्बली करेंगे।’ 

उन्होंने समझौते का ब्योरा देने से मना किया। यह कंपनी स्विट्जरलैंड की रेल उद्योग संघ की सदस्य है। भारत में शुरू में वह हर वर्ष 100 एपीयू बनाएगी। बाद में इसका विस्तार किया जा सकता है।           -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.