मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार शुरू होते ही अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही कारोबार की शुरूआत हरे निशान पर हुई है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 188.73 अंक की बढ़त के साथ 27718.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
PM मोदी आज देश को समर्पित करेंगे 3 जल विद्युत परियोजनाएं
वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.65 अंक की बढ़त के साथ 8556.05 के स्तर पर आ गया है। जिन प्रमुख शेयरों में कारोबार की शुरूआत बढ़त के साथ हुई है उनमें आईसीआईसीआई बैंक, इनफोसिस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईटीसी लिमिटेड और एल एंड टी शामिल हैं वहीं भारती एयरटेल और हीरो मोटोकाॅर्प में कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ है।
साइबर क्राइम का शिकार हुए CEA अरविंद सुब्रह्मण्यम
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से घरेलू बाजारों के लिए सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत अर्थात् 143.63 अंक गिरकर 27,529.97 अंक पर और निफ्टी 0.73 प्रतिशत अर्थात् 63 अंक टूटकर 8520.40 अंक पर रहा। बडी कंपनियों की तुलना में मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत फिसलकर 13,292.24 अंक पर और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत गिरकर 13,107.91 अंक पर रहा।