3 रुपए के लालच में तीन हजार का जुर्माना

Samachar Jagat | Thursday, 23 Feb 2017 11:05:43 AM
3 rupees greed three thousand penalty

जयपुर। राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर एक स्टॉल संचालकर को मात्र तीन रुपए ज्यादा लेना मंहगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार जयपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक स्टॉल मालिक द्वारा एक यात्री को 7 रुपए की चाय 10 रुपए में बेचना मंहगा साबित हुआ। यात्री ने मामले को लेकर ट्विटर पर अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी।

वहीं अधिकारियों ने भी यात्री की शिकायत मिलते ही उस स्टॉल संचालक पर कार्रवाई करते हुए उस पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। यात्री ने इस शिकायत में बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित एक स्टॉल पर 7 रुपए की चाय 10 रुपए में देकर यात्रियों को लूटा जा रहा है। वहीं रेलवे विभाग की और से इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उस स्टॉल के मालिक पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

रेल मंत्रालय सतर्क 

यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब रेल मंत्रालय की ओर से किसी मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है। रेल मंत्रालय अपनी सतर्कता दिखाते हुए हर उस शिकायत पर कार्रवाई कर रहा है जो मंत्रालय को मिल रही है।

वहीं ऐसी कार्रवाई होने के बाद भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे है और लगातार कुछ ना कुछ गलत कार्य करते जा रहे हैं। उधर मंत्रालय का कहना है कि यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए मंत्रालय की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं और इस तरह के किसी भी मामले की शिकायत मिलते ही मंत्रालय की ओर से तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
    
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.