सासराम। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय-गया रेलखंड पर सासाराम स्टेशन के निकट दंपति ने आज ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सासाराम शहर के आदर्श कॉलोनी निवासी धर्मेन्द्र गुप्ता (25) और पूजा गुप्ता (22) की शादी पिछले माह हुयी थी। दोनो ने सासाराम स्टेशन के निकट ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। एजेंसी