अलवर में चार संदिग्ध युवक गिरफ्तार

Samachar Jagat | Sunday, 25 Sep 2016 02:59:26 AM
 youth arrested four suspects in alwar

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले की बहरोड़ पुलिस ने कल रात चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भड़काऊ सामग्री बरामद की।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अलवर में त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) एवं स्थानीय पुलिस ने हाइवे पर चार युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड कर उनसे पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर थाने लाकर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से लगभग 12 मोबाइल मिले। घटना की जानकारी मिलने पर जयपुर के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और आला अधिकारियों ने बाद में इन सभी से पूछताछ की।

पकडे गये युवकों के मोबाइल से विवादास्पद मुस्लिम धर्म गुरू जाकिर नाईक एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औबेसी से जुड़ी वीडियों क्लिप मिली है तथा धर्म-प्रचार सहित कुछ सामग्री भी बरामद हुई। हिरासत में लिये गये संदिग्ध लोगों में हरियाणा निवासी रिजवान एवं उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद अनीस, रईश अहमद एवं मोहम्मद शहजाद शामिल हैं। 

बहरोड पुलिस उपाधीक्षक परमाल सिंह गुर्जर ने बताया कि एटीएस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.