खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के मरइया थाना के घोड़ाकाट गांव से पुलिस ने कल देर रात दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घोड़ाकाट गांव के निकट वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के गोगरी थाना के छोटीसिसुआ गांव निवासी मनीष कुमार और गोरेलाल यादव के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
एजेंसी