आखिर ऐसा क्या हुआ जो खूबसूरत दिखने वाली ये झील बदल गई खून की झील में

Samachar Jagat | Tuesday, 02 Aug 2016 08:03:51 AM
After all, what do you see the beautiful lake of blood in the lake has changed

इंटरनेट डेस्क। आज हम बात कर रहे हैं ईरान की एक खूबसूरत झील के बारे में, जो बेहद खूबसूरत नजर आती थी और ये झील इतनी सुदंर थी कि इसकी खूबसूरती  को प्रकृति भी छूकर सलाम करती थी। परन्तु ये सुंदर दिखने वाली झील एकदम से खून की झील में बदल गई है, लेकिन ऐसा क्यों हुआ और कैसे हुआ इस पर अभी कयास ही लगाए जा रहें हैं।

जानिए क्यों बिना ब्रा पहने परीक्षा देने आती हैं यहां लड़कियां

जब इस झील को पहले सेटेलाइट के जरीए देखा गया था तो ये नीले रंग की दिखाई देती थी लेकिन हाल ही में जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें यह झील खूनी रंग की दिखाई पड़ रही है। यह झील ईरान में स्थित है और इस झील का नाम है उर्मिया झील, पिछले कुछ महीनों के दौरान इस झील के पानी का रंग बदल कर खून के रंग में तब्दील हो चुका है।

क्या आप जानते है सूर्योदय से पहले क्यों दी जरती है फांसी?

लोगों का मानना है कि इस झील में खारेपन की मात्रा अधिक बढ़ गई है इसलिए ऐसा हुआ है। जैसे ही नासा ने इस झील का फोटो सार्वजानिक किया दुनिया के बहुत से भू-वैज्ञानिको में खलबली मच गई। उनका ऐसा माना जा रहा है कि बीती गर्मियों में इस झील में खारेपन का स्तर काफी तेजी से बढ़ा है।

जानिए किसने की कामशास्त्र की रचना, सिर्फ सेक्स पर लिखे गए हैं एक हजार अध्याय

जिसके कारण इस झील के पानी का रंग बदल गया है। नासा से जिस कैमरे से यह फोटो ली हैं वह एक्वा सेटेलाइट पर तैनात है। इस झील की पिछली तस्वीर 23 अप्रैल को ली गई थी तब इस झील की तस्वीर हरे रंग की आई थी पर अचानक यह झील लाल रंग में बदल गई है।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.