जानिए फूलों को तजा रखने के टिप्स

Samachar Jagat | Monday, 18 Jul 2016 02:38:06 PM
Know Tips for keeping flowers fresh

घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर ही लोग फूलों का इस्तेमाल करते हैं और इन्हें फूलदान में लगाकर घर की शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन पौधे से हटने के बाद इन फूलों को ज्यादा दिन तक तरोताजा रख पाना मुशिकल होता है और ऐसे में ये फूल जल्दी ही मुरझा जाते हैं। 

अगर आपको भी फूलों से घर को सजाने का शौक है तो जानिए फूलों की ताजगी बनाएं रखने के ये टिप्स...
फूलों को तांबे के वाश में रखने से वो ज्यादा दिन तक चलते हैं।

वास का पानी हर-रोज बदलते रहें। फ्लोरिस्ट की राय लेकर ही पानी में फूलों के नेचर के हिसाब से फ्लावर फूड मिलाएं। यह फूड दरअसल फूलों की लाइफ को बढ़ाता है।

गुलाब के फूलों को खिलाने के लिए आप गुलाब की कलियों को फूलदान में लगाने से पहले इनपर हल्का सा हेयर स्प्रे करें। ऐसा करने से फूल धीरे-धीरे से खिल जाते हैं।

फूलदान या वाश में तांबे का सिक्का या फिर ऐसप्रिन की गोली डालने से भी फूल की ताजगी बनी रहती है।
फूलों का ताजा रखने के लिए आप अपने फिश टैंक का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.