समझें क्या कहना चाहता है आपसे कौआ

Samachar Jagat | Thursday, 22 Dec 2016 04:16:07 PM
crow Say what you want

कौए से जुड़ी कई मान्यताऐं हमारे समाज में व्याप्त हैं। इनका स्वर सुनाई दे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये हमारे लिए अच्छा शकुन या अपशकुन हो सकता है। कौए के कुछ इशारे हमारे लिए शुभ होते हैं, वहीं कुछ अशुभ भी होते हैं। इसलिए यदि हमें कभी कौए दिखाई दें या उनका स्वर सुनाई दे तो हमें उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं कौए से जुड़े कुछ शकुन-अपशकुनों के बारे में.....

यदि बहुत से कौए किसी नगर या गांव में एकत्रित होकर शोर करें, तो समझ लेना चाहिए कि उस नगर या गांव पर भारी विपत्ति आने वाली है।

यदि किसी के घर पर कौओं का झुंड आकर चिल्लाए तो भवन मालिक पर कई संकट एक साथ आने का संकेत देते हैं।

ऐसी महिला का साथ मिलने से रंक भी बन सकता है राजा

यदि किसी व्यक्ति के ऊपर कौआ आकर बैठ जाए, तो उसे धन व सम्मान की हानि हो सकती है।

यदि किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है, तो उसके पति को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।

कौआ यदि यात्रा करने वाले व्यक्ति के सामने आकर सामान्य स्वर में कांव-कांव करे और चला जाए तो कार्य सिद्धि की सूचना देता है।

कौआ अगर पानी से भरे घड़े पर बैठा दिखाई दे तो धन-धान्य की वृद्धि होती है।

स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए करें इस मंत्र का जाप

कौआ मुंह में रोटी, मांस आदि का टुकड़ा लाता दिखाई दे, तो मन की इच्छा पूरी होती है।

पेड़ पर बैठा कौआ यदि शांत स्वर में बोलता है, तो स्त्री सुख मिलता है।

कौआ यदि ऊपर मुंह करके पंखों को फडफड़ाता है और कर्कश स्वर में आवाज करता है तो वह मृत्यु की सूचना देता है।

उड़ता हुआ कौआ यदि किसी के सिर पर बीट करे, तो उसे रोग व संताप होता है और यदि हड्डी का टुकड़ा गिरा दे, तो उस व्यक्ति पर भारी संकट आ सकता है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

अगर आपको सपने में दिखता है स्त्री का ये रूप तो समझ लें जल्द ही बनने वाले हैं धनवान

स्त्रियों के वक्षस्थल से जानें उनके स्वभाव के बारे में

घर में रखें गिफ्ट की हुई ये चीज होगी बरकत



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.