बेडरूम में नहीं लगाने चाहिए देवी-देवताओं के चित्र

Samachar Jagat | Friday, 02 Dec 2016 04:34:32 PM
NEVER HAVE SACRED AND RELIGOUS PHOTOS IN BEDROOM

बेडरूम में स्थिर व शांतिपूर्ण वातावरण चाहिए होता है जिससे यहां आने के बाद व्यक्ति को शांति का अनुभव हो और वह नकारात्मक प्रभावों से विचलित न हो। साथ ही उसी समय सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार भी होता रहे। इसके लिए बेडरूम में वास्तु के नियमों का पालन करना आवश्यक होता है।

क्या आप जानते हैं कौन हैं देव गुरु बृहस्पति

ये नियम इस प्रकार हैं :-

बेडरूम एक बेहद निजी जगह है इसलिए बेडरूम में देवी-देवताओं के चित्र नहीं लगाने चाहिए।

पाण्डु नहीं बन सकते थे पिता तो फिर कैसे हुआ पांडवों का जन्म

वास्तुशास्त्र के अनुसार हर 6 महीने में बेड की चादरें और सिरहाने के कवर को बदल देना चाहिए। क्योंकि सोते वक्त हम में से निकली हुई सब नकारात्मकताओं को ये सोख लेते हैं।

बेडरूम में तेज या बहुत भड़कीले रंग करवाने से बचें, सुखदायक रंगों को चुनें जैसे हल्का गुलाबी, हल्का हरा, हल्का नीला, लवैंडर इत्यादि। सफेद रंग हमेशा ही सुखदायक शांतिदायक और बेडरूम के माहौल में स्थिरता प्रदान करता है।

बेडरूम की पूर्व-उत्तर दिशा खाली होनी चाहिए, किसी भी भारी फर्नीचर या खाली सामान को इस दिशा में न रखें।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

ये हैं जापान के 7 प्रमुख पर्यटन स्थल

बेहतरीन डिजाइनिंग के लिए प्रसिद्ध हैं ये इमारतें

हर साल मोगली उत्सव देखने के लिए यहां आते हैं पर्यटक



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.