- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
लाइफस्टाइल फैशन डेस्क: इस फैशनेबल समय में सभी लड़किया अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना बेहद पसंद करती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके ऐसे में आजकल फैशन ट्रेंड में लड़कियों को ट्रेडिशनल डे्रस ज्याद पसंद आ रही है जिन्हे वह हर मौके पर कैरी करना पसंद करती है ऐसे में कुर्ता एक ऐसा ऑउटफिट होता है जिन्हे आप किसी भी मौके पर आसानी से वियर कर सकती है यहीं नहीं इन आउटफिट से लुक को सिंपल और स्टाइलिश भी बना सकते हैं
इस तरह के आउटफिट लड़कियों को इंडियन ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न लुक भी देते है जिसके लिए लड़किया मार्केट ट्रेंड के अनुसार इन्हे वियर करना पसंद करती है अगर आप भी कुर्ते कैरी करना बेहद पसंद करती है तों कुछ बातो का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जिससे आप अपने लुक को और भी यूनिक बना सकती है इस समय में लड़कियों को कुर्ते में अलग.अलग नेक डिजाइंस बेहद पसंद आ रही है जिन्हे आप भी कैरी कर सकती है जिस तरह शॉर्ट, मैक्सी और कई तरह की ड्रेसेस में वन शोल्डर, स्कूप नेक और बोत नेक स्टाइलिश लुक देती है उसी तरह आप कुर्ते में भी इन्हे कैरी कर सकती हैलड़किया खासतौर पर नेकलाइन का रखें ध्यान: अगर आप बेहद स्टाइलिश दिखना चाहती है तो केप नेकलाइन कुर्ता ट्राई कर सकते है स्टाइलिश दिखने के साथ साथ इसकी खासियत हैं कि इसे आप जींस के साथ वियर करके वेस्टर्न लुक में भी नजर आ सकती है
इसी तरह आप आउटिंग के दौरान काउल नेकलाइन कुर्ता कैरी कर सकती है जिसमें फ्रंट से नेक झोल लिए होते जिन्हे आप चाहे तो ऑफिस में भी वियर करके अपने लुक को यूनिक बना सकती हैइस समय लड़कियों को ऑफ शेल्डर और स्लीवस डे्रस बेहद पसंद आ रही है ऐसे में आप इन्ही की तरह वन शोल्डर नेकलाइन कुर्ता कैरी कर सकती है जिसके लिए आप पोल्का डॉट्स, स्ट्राइप्स और प्लेन कपड़ो का इस्तेमाल करके इन्हे और भी स्टाइलिश बना सकती है जिससे आपका कैजुअल लुक नजर आएगा
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures