महाराष्ट्र सीएम ने नरसिंह मामले में साजिश की आशंका जताई

Samachar Jagat | Wednesday, 27 Jul 2016 10:49:30 AM
Maharashtra chief minister in Narasimha plot feared

मुंबई। नरसिंह यादव डोप प्रकरण में साजिश की आशंका जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने कहा कि इस पहलवान को ‘फंसाया गया है या झूठा आरोप लगाया गया है’। उन्होंने केंद्रीय खेलमंत्री से मामले पर गौर करने के लिये कहा।

फडऩवीस ने खेलमंत्री विजय गोयल को लिखे पत्र में कहा, ‘ऐसा माना जा रहा है कि निहित स्वार्थों के चलते उसे फंसाया गया या झूठे आरोप लगाये गए। पूरी जांच के बिना हालांकि यह साबित करना मुश्किल है।’

मोदी ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को किया नमन

महाराष्ट्र के रहने वाले नरसिंह का समर्थन करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आपको पता है कि नरसिंह यादव हमारे देश के सबसे सफल और पुरस्कार विजेता पहलवानों में से है। हम उम्मीद कर रहे थे कि वह रियो ओलंपिक में पदक जीतेगा। डोप टेस्ट में उसके पाजीटिव पाये जाने से हम स्तब्ध हैं।’

उन्होंने लिखा, ‘उसके पिछले रिकार्ड को देखें तो यह असंभव लगता है कि उसने ऐसा किया होगा । वह अपनी खुराक का काफी ध्यान रखता था और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अभ्यास कर रहा था।’

सांसदों ने की फेयरनेस क्रीम पर रोक लगाने की मांग

फडऩवीस ने आगे लिखा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर निजी तौर पर गौर करके और इसकी तह तक जायें । टेस्ट फिर से हो सकता है और वैज्ञानिक प्रक्रिया के जरिये यह पता करने की कोशिश की जानी चाहिये कि क्या सिर्फ उसे टेस्ट में नाकाम करने के लिये कुछ किया गया है।’       -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.