सामान्य ज्ञान

Samachar Jagat | Saturday, 24 Sep 2016 10:21:05 AM
Common Sense

1.भारत की किन टकसालों में सिक्कों के अलावा पदकों (मेडल) का भी उत्पादन होता है ?
उत्तरमुंबई व कोलकाता

2. नोएडा स्थित टकसाल की स्थापना कब की गई ?
उत्तर1981 में

3. सिक्कों के लिए पहली टकसाल कहां पर स्थापित की गई ?
उत्तर मुंबई (1830)

4. बैंक और करेंसी नोट कागज तथा नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की छपाई में प्रयोग होने वाले कागजों का उत्पादन कहां पर किया जाता है?
उत्तर सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद (मप्र)

5. डाक संबंधी लेखन सामग्री, बैंकों के चेक, बाँड, डाक एवं डाक भिन्न टिकट, पोस्टल ऑर्डर, पासपोर्ट, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, वित्तीय निगमों आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई कहां की जाती है?
उत्तर इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक

6. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
उत्तर 1 जनवरी 1949

7.पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक कौनसा है ?
उत्तरपंजाब नेशनल बैंक (1984)

8.किस संविधान संशोधन के तहत परिसीमन में जनसंख्या का आधार 1991 की जनगणना के स्थान पर कर दी गई ?
उत्तर 87वां संशोधन

9. किस संविधान संशोधन के तहत भूतपूर्व देशी राज्यों के शासकों की विशेष उपाधियों एवं उनके प्रिवी-पर्स को समाप्त कर दिया गया?
उत्तर 26वां संविधान संशोधन

10. दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट पीसी कौनसा है ?
उत्तरआकाश

11.केंद्र सरकार ने किस जीव को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है? 
उत्तरऑक्टोपस

12. पामड़ी खेस शाल है।
उत्तरवस्त्र

13. चांदखेड़ी का जैन मंदिर किस जिले में है ?
उत्तरझालावाड़

14. तंबाकू बोर्ड का गठन कब किया गया ?
उत्तर 1 जनवरी 1976

15. मसाला बोर्ड का गठन कब किया गया ?
उत्तर 26 फरवरी 1987



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.