जानिए एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ी कुछ खास जरुरी बातें

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 02:59:40 PM
Airtel Know bank payment must meet certain things

नोटबंदी के चलते एयरटेल नें पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है। राजस्थान में पहला पेंमेंट बैंक खोलनें के साथ ही एयरटेल बाकि बैंको की तुलना में 7.25 फीसदी की दर से ब्याज भी देगी। पेमेंट बैंक से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें जिनके बारे में आपको जानना बेहद जरुरी है। तो आइए जानते है इससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में।  

अपना नया ऐप लॉन्च करेंगी सनी लियोनी, बस करिये 6 दिनों का इंतज़ार 

पेमेंट बैंक

= पेमेंट बैंक में यूजर केवल सेविंग्स डिपोजिट ही करा सकता है। ताकि लेनदेन में इसका इस्तेमाल किया जा सके। आपको बता दें कि ये बैंक लोन नहीं देता हैं। और ना ही फिक्स्ड डिपोजिट अकाउंट खोलते है। इन बैंकों में जमा करने की अधिकतम सीमा एक लाख रुपए तक करा सकते है।

= पेमेंट बैंक सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं। ये मेनस्ट्रीम बैंक के अपने खाते में 25 फीसदी तक राशि जमा कर सकते हैं।

= उम्मीद की जा सकती है कि इन बैंकों में रकम जमा करने पर ग्राहकों को अच्छे रिटर्न्स मिलने की आशंका है।

= ये बैंक वैसे तो वॉलेट जैसे होते हैं लेकिन डेबिट कार्ड और चेक बुक जैसी तमाम सुविधाएं भी इसमें शामिल होती है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर अब मिलेगें अमूल के उत्पाद

कैसे खुला सकते है अकाउंट-

पेमेंट बैंक में कोई भी अकाउंट खुला सकता है। इसके लिए आवश्यक नहीं है कि आप एयरटेल यूजर हो। इसके लिए केवल आधारकार्ड जैसे अहम दस्तावेज की जरुरत होती है।

कहीं आपका प्यार लस्ट तो नहीं जानिए!

O M G ! तो ब्रेकअप के बाद लडकियां करती है ये 10 काम.....

वेडिंग सीजन : शादी के कुछ हफ्ते पहले तक रखे इन ध्यान

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.