1 February: देश में आज से लागू हुए ये बड़े बदलाव, आप पर भी डालेंगे सीधा असर

Samachar Jagat | Thursday, 01 Feb 2024 11:46:14 AM
1 February: These big changes came into effect in the country from today, you too will have a direct impact.

इंटरनेट डेस्क। आज एक फरवरी है और उसके साथ ही आज से कई नियमों में भी बदलाव हुआ है जो आपकी जेब पर भी असर डालेगा और इनमें कहीं लोगों को राहत मिली है, तो कहीं तगड़ा झटका लगा है। तो आए जानते है आज से हुए बदनलावोें के बारे में जो आप पर कैसे असर डालेंगे। 

आईएमपीएस मनी ट्रांसफर
1 फरवरी 2024 से बड़ा बदलाव ऑनलाइन मनी ट्रांसफर से संबंधित है। इसके तहत यूजर्स केवल रिसीवर के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। अब आईएफएस कोड की जरूरत नहीं होगी।

एनपीएस विड्रॉल के निमय बदले 
इसके साथ ही पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने जनवरी में एक मास्टर सर्कुलर जारी किया था, जिसमें एनपीएस के तहत निवेश किए गए धन की आंशिक निकासी के लिए दिशानिर्देश दिए गए थे। अब नए नियमों के अनुसार पेंशन निकाय ने स्पष्ट किया है कि ग्राहक केवल पहले घर की खरीद या निर्माण के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं।

pc- zee business

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.