Aadhaar ATM facility: घर से ही आप निकाल सकते हैं पैसे, मिल रही है सुविधा

Samachar Jagat | Friday, 12 Apr 2024 11:48:27 AM
Aadhaar ATM facility: You can withdraw money from home, this facility is available

इंटरनेट डेस्क। डिजिटल इंडिया के इस दौर में समय-समय पर कई बदलाव हो रहे हैं। अब एक बड़ा बदलाव हो रहा है। इसके तहत आपको पैसों के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा और आप घर पर ही पैसे प्राप्त कर सकेंगे। आज हम आपको घर पर ही कैश निकाल का प्रोससे बताने जा रहे हैं।

इसके लिए आपको एटीएम कार्ड या फिर बैंक की पासबुक की जरूरत भी नहीं होगी। आप घर से ही आधार कार्ड के माध्यम से ऐसा कर सकेंगे। डाकघर की ओर से इस प्रकार की सुविधा लोगों को दी जा रही है, जिसका नाम आधार एटीएम है।

इसके तहत आधार ही आपका एटीएम बन जाएगा। आपके पास आईपीपीबी आधार एटीएम (एईपीएस) सेवा के साथ घर से आराम से पैसा निकालने का मौका मिलेगा। हालांकि इस सेवा के लिए आपको डाकिया की मदद मिलेगी। जिस व्यक्ति का  आधार एटीएम सर्विस से जुड़ा हुआ है वहीं इसका लाभ ले सकता है। 

PC: etnownews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.