Bank Account: एक से ज्यादा होने पर बंद कराने जा रहे है आप भी बैंक अकाउंट तो ध्यान में रखें ये बाते

Samachar Jagat | Friday, 18 Aug 2023 11:26:12 AM
Bank Account: If you are going to close your bank account if you have more than one, then keep these things in mind

इंटरनेट डेस्क। आपके भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होंगे और आप भी अगर इन अकाउंट्स को बंद करने की सोच रहे है तो फिर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।  आज हम आपको बताएंगे कि अकाउंट बंद करने के समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप यह ध्यान नहीं रखते है तो आपको नुकसान हो सकता है। 

स्टेटमेंट निकाल लें
आप अगर अपने अकाउंट को बंद करने जा रहे है तो पहले अकाउंट का पूरा स्टेटमेंट जरूर निकाल लें। अगर आपके इस अकाउंट का इस्तेमाल लोन की ईएमआई चुकाने या किसी अन्य काम में होता रहा है, तो आगे में आपको इसके स्टेटमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

पेंडिंग चार्जेज चुकाएं
एक से ज्यादा अकाउंट होने पर खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करके की स्थिति में अकाउंट बैलेंस निगेटिव में होने लगता है। ऐसे में बैंक खाता बंद करने की इजाजत नहीं देंगे। कई बार सर्विस चार्ज या बैंक की ओर से लगने वाली फीस पेंडिंग हो जाती है। ऐसे में खाता बंद कराने से पहले सभी तरह के चार्जेज चुका दें।

pc- tv9 bharatvarsh



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.