Bank Holiday: सितंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें छुटि्टयों की ये लिस्ट

Hanuman | Friday, 29 Aug 2025 09:25:04 AM
Bank Holiday: Banks will remain closed for 15 days in September, see this list of holidays

इंटरनेट डेस्क। अगस्त माह समाप्त होने वाला है। अब सितंबर शुरू होने वाला है। सितंबर माह की बैंक छुटि्टयों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। आरबीआई की ओर से ये जारी की जाती है। इस लिस्ट के अनुसार, अगले महीने 15 दिन बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो ये लिस्ट देखकर ही बैंक का भ्रमण करें।  7,14, 21, 28 सितंबर को पूरे देश में रविवार का अवकाश रहेगा। 

ये हैं बैंक की छुट्टियां:
दिन-कारण

3 सितंबर-  कर्मा पूजा की वजह से रांची और पटना में बैंक बंद 

4 सितंबर- फर्स्ट ओणम के कारण त्रिवेंद्रम और कोच्चि में बैंकों में अवकाश 

5 सितंबर- ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ का कई शहरों में अवकाश

6 सितंबर-  ईद-ए-मिलाद के कारण्क जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में अवकाश

12 सितंबर- जम्मू और श्रीनगर के बैंकों की छुट्टी रहेगी

13 सितंबर- दूसरे  शनिवार के कारण अवकाश रहेगा  

22 सितंबर- नवरात्र स्थापना के कारण जयपुर में अवकाश

23 सितंबर- महाराजा हरि सिंह जयंती के कारण जम्मू में अवकाश

27 सितंबर को  चौथे शनिवार होने की वजह से अवकाश

29 सितंबर को महा सप्तमी/दुर्गा  कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर में अवकाश

30 सितंबर को महा अष्टमी/दुर्गा पूजा के कारण कोलकाता, त्रिपुरा और भुवनेश्वर में अवकाश

PC: india.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.