Bank Holidays: अक्टूबर के बाकी बचे 10 दिनों में से 9 दिन रहेंगे बैंक बंद, चेक करले आप भी पूरी लिस्ट

Samachar Jagat | Saturday, 21 Oct 2023 12:14:46 PM
Bank Holidays: Out of the remaining 10 days of October, banks will be closed for 9 days, check the complete list.

इंटरनेट डेस्क। अक्टूबर का महीना समाप्त होने को है और 10 दिन शेष बचे है। ऐसे में आप भी अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम इन 10 दिनों में करना चाहते है तो आपको बैंक जाने से पहले एक बार कैलेंडर जरूर चेक कर लेना है। ऐसा इसलिए की इन 10 दिनों में बैंक में बड़ी छुट्टिया आने जा रही है।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो आरबीआई की लिस्ट के अनुसार इन दस में से 9 दिन बैंक क्लोज रहेंगे और इसका कारण त्योहार और उसके साथ साथ शनिवार और रविवार भी है। ऐसे में जाने से पहले एक बार जरूर चेक कर ले।
10 दिनों में पड़ रहे ये बड़े त्योहार 

आज 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा है। वहीं आने वाले दिनों में दशहरा समेत अन्य पर्वों के चलते बैंकों में अवकाश घोषित किए गए हैं। अक्टूबर के 10 दिनों में जो बैंकिग हॉलिडे पड़ रहे हैं उनमें त्योहारों के अलावा साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. 22 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को रविवार और चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 

देख लेते है लिस्ट

     
22 अक्टूबर साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
23 अक्टूबर दशहरा/विजयदशमी/दुर्गापूजा अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा,
कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनंतपुरम
24 अक्टूबर दशहरा/दुर्गापूजा हैदराबाद और इंफाल को छोड़ सभी जगह
25 अक्टूबर दुर्गापूजा गंगटोक
26 अक्टूबर दुर्गापूजा गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर
27 अक्टूबर दुर्गापूजजा गंगटोक
28 अक्टूबर साप्ताहिक अवकाश/ लक्ष्मी पूजा कोलकाता समेत सभी जगह
29 अक्टूबर साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्मदिवस अहमदाबाद



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.