नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. तथा राजस्थान उर्जा विकास निगम लि. से छाबरा तापीय बिजली संयंत्र के अधिग्रहण के लिये गैर-बाध्यकारी समझौता किया है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘एनटीपीसी ने राजस्थान उर्जा विकास निगम के छाबरा तापीय बिजली संयंत्र-1 250 मेगावाट गुना चार तथा चरण-दो दो गुना 660 मेगावाट को अपने जिम्मे लेने के लिये राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. और राजस्थान उर्जा विकास निगम लि. के साथ गैर-बाध्यकारी समझौता किया है।’
एनटीपीसी का शेयर आज 2.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 169.15 रपये पर कारोबार कर रहा है। भाषा