Free Ration: फ्री राशन के नाम पर आपके साथ भी हो सकती है ठगी, एक गलती करते ही खाली हो जाएगा खाता

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Aug 2023 11:31:24 AM
Free Ration: You can also be cheated in the name of free ration, account will be empty as soon as you make a mistake

इंटरनेट डेस्क। देश में जितना डिजीटलीकरण होता जा रहा है लोगों के साथ में जालसाजी भी उतनी ही बढ़ती जा रही है। हर दिन नए-नए तरीकों के जरिए लोगों के साथ में ठगी हो रही है। ऐसे में इस बार ठगों ने लोगों को फ्री राशन के नाम पर ठगने का नया तरीका इजाद किया है। तो चलिए जानते हैं की फ्री राशन के नाम पर ठगी से कैसे बचा जा सकता है।

नंबर 1
आपके पास अगर मुफ्त राशन के नाम पर कोई फोन आए और आपसे बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर और सीवीवी या ओटीपी जैसी कोई जानकारी मांगे तो आपको नहीं देनी है। 

नंबर 2
इसके साथ ही अगर आपके पास कोई कॉल करने वाल खुद को खाद्य एवं रसद विभाग का अधिकारी बताकर आपसे कोई ओटीपी मांगे तो आपको नहीं देनी है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है। 

pc- themidpost.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.