Indore SEZ Exports : इंदौर सेज से निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 12,857.34 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Apr 2022 01:34:39 PM
Indore SEZ Exports : Exports from Indore SEZ rose 8 percent to Rs 12,857.34 crore

इंदौर (मध्यप्रदेश):  वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से निर्यात करीब आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,857.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इस सेज से वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 11,944 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने बुधवार को ’’पीटीआई-भाषा’’ को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 70 फीसद भागीदारी दवाओं की रही। उन्होंने बताया, ’’वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इंदौर सेज की दवा इकाइयों ने निर्यात के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कोविड-19 की वैश्विक बंदिशों के चलते अन्य उत्पादों के संयंत्रों का निर्यात प्रभावित हुआ।’’ अधिकारी ने बताया कि 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा जगह में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिग सामग्री, इंजीनियरिग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 63 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 22 इकाइयां अकेले दवा क्षेत्र की हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.