Motor Insurance: 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा गाड़ियों का बीमा, जानें कितना बढ़ जाएगा आपका खर्च

Samachar Jagat | Thursday, 31 Mar 2022 03:43:44 PM
Insurance of vehicles going to be expensive from April 1, know how much

अब कार, बाइक या अन्य वाहन मालिकों को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, अगले महीने से वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर और रुपये खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि भारतीय बीमा एवं नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मोटर वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (तृतीय पक्ष मोटर बीमा प्रीमियम) की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है। जी हां और अब माना जा रहा है कि नई दरें वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लागू होंगी। इसका मतलब है कि आने वाली 1 अप्रैल से आपको बीमा के लिए अधिक भुगतान करना होगा।

आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते दो साल बाद यह फैसला लिया गया है। जी हां, वहीं साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद नए दोपहिया वाहन खरीदते समय 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और चौपहिया वाहनों के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है। वहीं अगर मोटर व्हीकल एक्ट को माना जाए तो सड़क पर चलने वाले किसी भी वाहन के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना जरूरी है। साथ ही, बीमा प्रीमियम IRDAI द्वारा निर्धारित किया जाता है और प्रीमियम हर साल बदलता है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से इसमें कोई बदलाव नहीं आया है.


 
रिपोर्ट के मुताबिक 1000 सीसी कारों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 2,072 रुपये था, जो बढ़ोतरी के बाद बढ़कर 2,094 रुपये हो जाएगा। इसी तरह 1500 सीसी वाहनों के थर्ड पार्टी बीमा के लिए 3,416 रुपये का भुगतान प्रस्तावित है, पहले यह 3,221 रुपये था। इसके साथ, 1500 सीसी से ऊपर के वाहन मालिकों को पहले 7,890 रुपये के मुकाबले बढ़ोतरी के बाद 7,897 रुपये का प्रीमियम देना होगा।

150 cc-350 cc के बीच के दोपहिया वाहनों के प्रीमियम में 1,366 रुपये और 350 cc से ऊपर के दोपहिया वाहनों के प्रीमियम में 2,804 रुपये का सुधार होगा। जी हां और इसके अलावा कमर्शियल वाहनों का प्रीमियम 16,049 रुपये से 44,242 रुपये के बीच होगा। जबकि निजी व्यक्तियों के लिए प्रीमियम 8,510 रुपये से 25,038 रुपये के बीच होगा।

इसके अलावा, ई-कारों के लिए तीन साल के सिंगल प्रीमियम को संशोधित किया गया है और यह 6,521 रुपये के प्रीमियम से बढ़कर 24,596 रुपये हो जाएगा। इसी तरह, नए दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम उनके विस्थापन के आधार पर 2,901 रुपये से 15,117 रुपये के प्रीमियम के साथ आएगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.