इंटरनेट डेस्क। देश में फैले कोरोना संक्रमण के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव आना आम बात है। गुरुवार को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव एक बार फिर पचास हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है।

देशभर के सर्राफा बाजारों में साल के अन्तिम दिन 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। यह 152 रुपए प्रति 10 ग्राम चढऩे से 50123 रुपए पर खुला और 231 रुपए की मजबूती आने के बाद यह 50202 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है। चांदी 186 रुपए तेजी आने से 67282 रुपए प्रति किलो पर खुली और 287 रुपए का उछाल आने से यह 67383 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 212 रुपए की तेज देखने को मिली है। इससे यह सोना 45985 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। अगले साल सोना और भी महंगा हो सकता है। विशेषज्ञों ने इस बात का अनुमान व्यक्त किया है।