Last Date July: 31 जुलाई तक करले आप भी ये काम, नहीं तो पेन्लटी देकर भी करवाना होगा मुश्किल

Samachar Jagat | Wednesday, 12 Jul 2023 11:22:27 AM
Last Date July: You should also do this work till 31st July, otherwise it will be difficult to get it done even after paying penalty.

इंटरनेट डेस्क। जुलाई का महीना चल रहा है और इस महीने में ऐसे कई काम है जो आपको पूरे करने ही है। अगर आप ये काम नहीं कर पाते है और इसकी डेडलाइन निकल जाती है तो आपको परेशान होना पड़ेगा। इसमें आयकर रिटर्न से लेकर कई ऐसे काम है जो आपको करने ही है। तो आए जान लेते है इनके बारे में।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल 
आपको बता दे की वित्त वर्ष 2023 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 तय की गई है। इसके बाद आप आईटीआर नहीं भर पाएंगे। अगर भरते है तो फिर आपको पेनल्टी देनी होगी। 

पेनल्टी से भरने की आखिरी तारीख
इनकम टैक्स रिटर्न भरने में आप लेट हो गए है और आप नहीं भर पाए है तो आपको आखिरी समय सीमा 31 दिसंबर 2023 दी गई। इससे पहले अगर आप आईटीआर नहीं दाखिल करते हैं तो आप रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे। अगर आप आईटीआर 31 जुलाई के बाद और 31 दिसंबर से पहले दाखिल करते हैं तो यह विलंबित आईटीआर कहा जाता है।

pc- navbahrat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.