Cyber Fraud: इन तरीकों से लोगों को फंसा रहे साइबर ठग, रखें आप भी ध्यान, नहीं तो हो जाएगा खाता खाली

Samachar Jagat | Saturday, 12 Aug 2023 10:43:29 AM
Cyber Fraud: Cyber thugs are trapping people in these ways, keep in mind, otherwise your account will be empty

इंटरेनट डेस्क। हम जितना डिजीटलीकरण की और बढ़ रहे है हमारे साथ उतना ही बड़ा  फ्रॉड होता जा रहा है। साइबर अपराधी हर रोज स्कैम के नए नए तरीके सामने लाने लगे है। ऐसे में ठग लोगों को जाल में फंसाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में हर दिन कई लोग इनके शिकार भी हो रहे है। ऐसे में जानते है उन तरीकों के बारे में।

यूपीआई रिफंड स्कैम 
इस समय यूपीआई का ज्यादा उपयोग होने लगा हैं। ऐसे में साइबर अपराधी इसे सबसे आसान समझते है। साइबर अपराधी ऐसे ही लोगों को टारगेट करके ऐप में घुसपैठ करते है और यूपीआई रिफंड का लालच देकर फ्रॉड करते है।

ओटीपी स्कैम 
इसके साथ ही लोगों के साथ में सबसे ज्यादा फ्रॉड ओटीपी के माध्यम से होता है। फेक मैसेज या फोन कॉल के माध्यम से भी अपराधी ओटीपी या पिन डिटेल लेने की कोशिश करते हैं। इस डिटेल के साथ वह आपके खाते से पैसे काट लेते हैं।

pc- ndtv



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.