Rs 2000 note: 2000 के नोट बदलवाने के लिए आपके पास बचे है 2 दिन, उसके बाद नहीं मिलेगा मौका

Samachar Jagat | Thursday, 05 Oct 2023 12:39:08 PM
Rs 2000 note: You have 2 days left to exchange Rs 2000 note, after that you will not get a chance.

इंटरनेट डेस्क। अगर आपके पास अभी भी 2000 के नोट पड़े हैं और आपने एक बार डेड लाइन बढ़ाने के बाद भी उन्हें बैंक में जमा नहीं करवाया है तो आपको दोबारा से मौका मिलने वाला नहीं है। बता दें की पहले 2000 के नोटों जमा करवाने की आखिरी तारीक 30 सितंबर थी बाद में आरबीआई ने इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया था।

अब 2000 के नोटों को बदलने की डेडलाइन 7 अक्टूबर तक है। ऐसे में आज पांच अक्टूबर हो चुकी है और अब आपके पास नोटों को बदलवाने के लिए 2 दिन का समय और बचा है। इस डेडलाइन पर भी नोट बदलवाने में चूक गए तो ये नोट महज कागज का टुकड़ा रह जाएंगे।

बता दें, नोटों को बदलवाने या बैंक में जमा कराने की लास्ट डेट पहले 30 सितंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया था। रिजर्व बैंक के इस फैसले से उनलोगों को बड़ी राहत मिली है जो अभी तक नोट नहीं बदलवा पाए हैं। 

pc- abp news 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.