Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये योजनाए आपकों देती है बेहतर रिर्टन, कर सकते है आप भी निवेश

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2023 11:18:37 AM
Post Office Schemes: These post office schemes give you better returns, you can also invest

इंटरनेट डेस्क। आप भी अपना पैसा बचाने के लिए वो हर प्रयास करते है जो आप कर सकते है। ऐसे में आप कई बार पैसे निवेश करने के बारे में भी विचार करते है। ऐसे में आज हम आपकों बताने जा रहे पोस्ट ऑफिस की उन स्कीम के बारे में जहां आप अपना पैसा निवेश कर सकते है और एक समय बाद आपकों ये पैसा एक मोटी रकम के रूप में मिल जाता है। 

पीपीएफ स्कीम
आप चाहे तो अपने पैसे को पीपीएफ स्कीम में भी निवेश कर सकते है। निवेश की शुरूआत आप 500 रुपए से कर सकते है। इस स्कीम में 7.1 फीसदी से 7.6 तक का सालाना ब्याज मिलता है। जानकारी के अनुसार आप इसमें अधिकतम 150000 रुपए सालाना निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना
इसके साथ ही आप सुकन्या समृद्धि योजना में भी अपना पैसा निवेश कर सकते है। यह खाता आप 500 रुपए से खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में भी आपकों 7.1 फीसदी से 7.6 तक का सालाना ब्याज मिलता है। इसमें भी आप अधिकतम 150000 रुपए सालाना निवेश कर सकते हैं। ये स्कीम आप अपनी बेटी के नाम से ले सकते है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.