PVY: पीएम विश्वकर्मा योेजना में आवेदन के लिए कौन है पात्र और किन दस्तावेजों की होगी जरूरत, जान ले आप भी

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Nov 2023 12:45:22 PM
PVY: Who is eligible to apply for PM Vishwakarma Yojana and what documents will be required, know also

इंटरनेट डेस्क। देश में कई तरह की ऐसी योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं का संचालन केंद्र सरकार या फिर राज्य की सरकारें करती है। ऐसे में इन्हीें योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, जिसके जरिए 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद करने का प्रावधान है। ऐसे में आज हम जानंेगे की कौन इसमें आवेदन कर सकता है और किन डॉक्यूमेंट की उसे जरूरत पड़ने वाली है। 

आवेदन करने के लिए ये ये लोग है पात्र
दर्जी, ताला बनाने वाले
लोहार, सुनार
गुड़िया और खिलौना निर्माता
फिशिंग नेट निर्माता और टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
पत्थर तराशने वाले, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, पत्थर तोड़ने वाले।
राजमिस्त्री, नाव निर्माता
अस्त्रकार, मूर्तिकार
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
नाई, मालाकार, धोबी

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो अपको बता दें की इस योजना के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी। आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट पासबुक। ये दस्तावेज आपके पास होने चाहिए नही तो आपका आवेदन निरस्त हो सकता है। 

pc- gnttv.com/



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.