Jammu-Kashmir के किश्तवाड़ में फटा बादल, 12 लोगों की मौत

Hanuman | Thursday, 14 Aug 2025 03:35:16 PM
Cloud burst in Kishtwar, Jammu and Kashmir, 12 people died

इंटरनेट डेस्क। हिमाचल के शिमला के बाद अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। इस प्राकृतिक आपदा में 12 लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आई है।

बताया जा रहा किश्तवाड़ के चसोटी इलाके में उस स्थान पर बादल फटा है जहां लंगर चल रहा था। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। खबरों के अनुसार, यहां मचैल माता की तीर्थ यात्रा के रूट पर बादल फटने की घटना हुई। इस आपदा में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है।

यह बादल फटने की घटना जिस गांव में हुई है, वहां मचैल माता की यात्रा के लिए बेस कैंप बनाए जाते हैं। यहां पर बड़े पैमाने पर टेंट लगे थे। रेस्क्यू टीमों की ओर से अभी तक मौके से 12 शवों को बरामद कर लिया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि  हादसे के तुरंत बाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। 

PC: amarujala 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.