सीएम Bhajan Lal ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

Hanuman | Saturday, 16 Aug 2025 03:07:41 PM
CM Bhajan Lal remembered former PM Atal Bihari Vajpayee

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की है।

इस संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री निवास पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञतापूर्वक नमन किया। श्रद्धेय अटल जी का बहुआयामी व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के समग्र विकास के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है।

वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक्स के माध्यम से कहा कि भारत रत्न, हमारे आदर्श, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया। श्रद्धेय अटलजी जी की अमिट छाप हम सभी के दिल में हैं, उनके आदर्श हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेंगे।

PC:  X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.