Donald Trump को लगा झटका, बेनतीजा रही पुतिन के साथ अलास्का में मुलाकात

Hanuman | Saturday, 16 Aug 2025 09:41:07 AM
Donald Trump suffered a setback, meeting with Putin in Alaska was inconclusive

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त करवाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अलास्का के एंकोरेज में डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बैठक बेनतीजा साबित हुई है।

खबरों के अनुसार, ट्रंप और पुतिन की आमने-सामने मुलाकात करीब तीन घंटे चली, लेकिन इस दौरान न तो युद्धविराम पर कोई सहमति बनी और न कोई ठोस समझौता हो पाया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में बोल दिया कि कोई समझौता तब तक नहीं होता, जब तक असल में समझौता नहीं हो जाता। उन्होंने माना कि हम वहां तक नहीं पहुंचे। 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस दौरान जंग खत्म करने की बात की, लेकिन मूल कारण दूर करने का जिक्र भी इस दौरान किया। इस दौरान उन्होंने ये भी संकेत दे दिए हैं कि दोनों नेताओं की अगली मुलाकात मॉस्को में होगी। ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन के बीच वार्ता थ्री-ऑन-थ्री फॉर्मेट में हुई। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ दो-दो प्रमुख सलाहकार भी मेज पर मौजूद थे। इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की या उनके देश का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं था।  

पुतिन ने पश्चिमी देशों और यूक्रेन से बोल दी है ये बात
खबरों के अनुसार, करीब तीन घंटे चली इस मुलाकात के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बोल दिया कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को खत्म करने में रूस ईमानदारी से रुचि रखता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी टिकाऊ समझौते के लिए पहले इस संघर्ष के मूल कारणों को समाप्त करना होगा। वहीं पुतिन ने पश्चिमी देशों और यूक्रेन से बोल दिया कि शांति प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा या नुकसान न पहुंचाई जा। 

PC: ndtv 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.