Tika Ram Jully ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा-भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और लापरवाही का...

Hanuman | Saturday, 16 Aug 2025 01:23:52 PM
Tika Ram Jully targeted Bhajanlal government, accused BJP government of insensitivity and negligence...

जयपुर। उदयपुर-बारां जिले के सहरिया, कथौड़ी और खैरवा जैसे आदिवासी इलाकों में 1.30 लाख से अधिक परिवारों को पांच माह से नहीं मिल रहे राशन की खबर को लेकर टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उदयपुर-बारां जिले के सहरिया, कथौड़ी और खैरवा जैसे आदिवासी इलाकों में 1.30 लाख से अधिक परिवार पिछले पाँच महीनों से सरकार द्वारा मिलने वाला पोषण से वंचित हैं। यह पोषण गोदामों में सड़ रहा है, और इसे चूहे खा रहे हैं, और लोग कुपोषण व भूख से जूझ रहे हैं।

यह स्थिति न केवल शर्मनाक है, बल्कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और लापरवाही का जीता-जागता सबूत है। लोग भूखे पेट सो रहे आदिवासी परिवारों के हिस्से का अन्न गोदामों में बर्बाद हो रहा है, यह सिर्फ कुप्रबंधन नहीं, बल्कि इंसानियत पर एक कलंक भी है।

मुख्यमंत्री को इस पर त्वरित ध्यान देना चाहिए। जनता के हक का पोषण बंद करना और उसे सडऩे देना सिर्फ अपराध ही नहीं, बल्कि गरीबों की भूख और बच्चों के जीवन के साथ किया गया निर्मम खिलवाड़ है।

PC:  aninews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.