Trump-Putin की मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने ले लिया है ये निर्णय, सोमवार को करेंगे ऐसा

Hanuman | Saturday, 16 Aug 2025 03:38:33 PM
Zelensky has taken this decision after Trump-Putin meeting, he will do this on Monday

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच  शुक्रवार को अलास्का में मुलाकात हुई। हालांकि ये मुलाकात बेनतीजा साबित हुई। बैठक में डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर की बात नहीं बनी। बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया कि पुतिन सीजफायर के लिए नहीं माने हैं। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अब अमेरिका जाएंगे।

पुतिन से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की समेत सभी नाटो लीडर्स से फोन पर लंबी बात की। इसके बाद जेलेंस्की ने सोमवार को अमेरिका जाने का निर्णय लिया है।  डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि शनिवार को हमारे बीच लंबी बात हुई। यूक्रेन त्रिपक्षीय बैठक (रूस, यूक्रेन और अमेरिका) के लिए तैयार है। 

इस संबंध में जेलेंस्की ने एक्स के माध्यम से कहा कि यूक्रेन शांति स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने को पूरी तरह से तत्पर है। हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का समर्थन करते हैं। हमारे बीच मुख्य मुद्दों पर बात करने के लिए यह बैठक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

रूस-यूक्रेन जंग समाप्त करवाने के लिए प्रसाय कर रहे हैं ट्रंप
आपको बात दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग समाप्त करवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने  अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात में सीजफायर को लेकर बात नहीं बनी। 

PC: britannica 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.