Railways rules: ट्रेन में सफर के दौरान इन नियमों का करना पड़ता है पालन, तोड़ेंगे तो भरना पड़ेगा हजारों में जुर्माना

Samachar Jagat | Friday, 07 Apr 2023 11:12:18 AM
Railways rules: These rules have to be followed while traveling in the train, if you break them, you will have to pay fine in thousands

इंटरनेट डेस्क। भारतीय रेल एक ऐसी सेवा है जो कम पैसों में आपकों दूर दूर की यात्रा करवाती है। साथ ही आपकों सुविधाए भी इतनी देती है की आप उनका पूरा फायदा उठा सकते है। लेकिन आपकों या फिर बहुत कम लोगों को रेलवे में सफर करने के दौरान किन नियमों का पालन करना होता है इसके बारे में कम ही पता होगा। तो जानते है ऐसे नियमों के बारे में।

रेलवे का लगेज रूल
आपकों रेलवे के लगेज रूल के बारे में पता नहीं होगा। ऐसे में आप अगर ट्रेन में सफर कर रहे है तो आप अपने साथ 40 से 70 किलो वनज ही ले जा सकते है। इससे ज्यादा के वनज पर आपकों अतिरिक्त चार्ज देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप पर जुर्माना भी लग सकता है।

इन चीजों के साथ नहीं कर सकते सफर
आप ट्रेन में सफर कर रहे है तो आपकों ये ध्यान रखना है की आप कोई भी ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक, गैस सिलेंडर, सिगरेट, स्टोव आदी लेकर सफर नहीं कर सकते है। अगर आपके पास ये पाए जाते है तो आप पर कार्रवाई हो सकती और जुर्माना भी लग सकता है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.