Rajasthan: अब आधार कार्ड से ही मिल जाएगा सरकारी अस्पतालों में इलाज, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Hanuman | Friday, 16 May 2025 03:45:18 PM
Rajasthan: Now treatment in government hospitals will be available only with Aadhar card, government took this big step

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब लोग मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत ‘मां’ योजना और आरजीएचएस जैसी प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के माध्यम से ही उठा सकते हैं।

राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब इस संबंध एक बड़ा बदलाव किया गया है। इसी के तहत अब प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जन आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा। इसी के तहत अब अब प्रदेश के लोगों द्वारा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के माध्यम से ही उठाया जा सकेगा। 

खबरों के अनुसार, चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई से अनुमति मिलने के बाद अब आधार नंबर से मरीज का वेरिफिकेशन संभव होगा।

इस संबंध में नया गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। राजस्थान सरकार के इस कदम से प्रदेश के मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको बात दें कि अभी प्रदेश में बहुत से लोगों ने जन आधार कार्ड नहीं बनवाया है। 

PC:  hindi.business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.