RBI: इन बैंकों पर आरबीआई ने लिया बड़ा एक्शन, लगा दिया लाखों में जुर्माना, कारण जान चौंक जाएंगे....

Samachar Jagat | Saturday, 14 Oct 2023 12:34:41 PM
RBI: RBI took big action on these banks, imposed fine worth lakhs, the reason will shock you...

इंटरनेट डेस्क। पिछले कुछ समय से आरबीआई लगातार कुछ बैंकों पर कार्रवाई कर रहा है और मौका लगते ही उन पर जुर्माना भी लगा देता है। ऐसा ही अब एक और मामला सामने आया है जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बजाज फाइनेंस पर मौद्रिक पेनल्टी लगाई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बजाज फाइनेंस लिमिटेड पुणे पर 8.50 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना भी लगाया है। आरबीआई ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 2016 के तहत एनबीएफसी में धोखाधड़ी की मॉनिटरिंग का अनुपालन ना करने की वजह से बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर ये जुर्माना लगाया है।

इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीएल बैंक लिमिटेड पर 64 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। आरबीआई के दिशानिर्देशों के पालन ना करने के कारण निजी सेक्टर के इस बैंक पर ये मॉनिटरी पेनल्टी लगाई गई है। इसके साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर भी आरबीआई ने वित्तीय जुर्माना लगाया है। 

PC- inc42.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.